
कभी Lesbian होने के लिए झेले थे ताने, अब खेल रत्न के लिए नामित हुई ये खिलाड़ी
Zee News
भारत की 100 और 200 मीटर की स्टार धावक Dutee Chand ने Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इतना ही नहीं दुती का नाम अब ओडिशा सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए भी आगे बढ़ाया है.
नई दिल्ली: भारत की 100 और 200 मीटर की स्टार धावक दुती चंद (Dutee Chand) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने 100 मीटर में 44वीं और 200 मीटर में 51वीं वर्ल्ड रैंकिंग हासिल कर ओलंपिक में जाने का सपना पूरा किया. इतना ही नहीं दुती का नाम अब ओडिशा सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए भी आगे बढ़ाया है. News Flash: Star Indian sprinter Dutee Chand has qualified for Tokyo Olympics in both 100m & 200m races via World rankings quota. 22 spots were available in 100m & 15 spots in 200m via World Rankings route. दुति (Dutee Chand) का नाम जैसे ही ओडिशा सरकार ने खेल रत्न के लिए आगे बढ़ाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने एक ट्वीट कर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शुक्रिया भी किया है. पहले ही ओलंपिक के 100 और 200 मीटर इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी दुती के लिए ये दौहरी खुशी की तरह है. बता दें कि दुति भारत की सबसे तेज महिला धावक हैं.More Related News
