)
कभी सुना है साड़ी कैंसर ? भारत में पाई जाती है ये खतरनाक बीमारी, जानें कौन से कपड़े दे सकते हैं कैंसर
Zee News
Saree Cancer: साड़ी कैंसर केवल भारत में पाया जाता है क्योंकि भारत में ही साड़ी सबसे ज्यादा पहनी जाती है. भारत के कई हिस्सों में महिलाएं साल के 12 महीने और हफ्ते के सातों दिन साड़ी पहनती हैं.
नई दिल्ली: Saree Cancer: साड़ी भारतीय नारी की पहचान है. देश के हर राज्य में इसे अलग-अलग ढंग से पहना जाता है. दुनिया भर में पसंद किए जाने वाला ये खूबसूरत परिधान कैंसर का कारण भी बन सकता है, जिसे 'साड़ी कैंसर' भी कहा जाता है. इसके अलावा और भी कुछ कपड़े हैं, जिन्हें पहनने के तरीके में अगर गड़बड़ हो तो वो कैंसर की वजह बन सकते हैं.
More Related News
