
कभी सिविल इंजीनियर बनना चाहते थे Paresh Rawal लेकिन किस्मत और टैलेंट ने बॉलीवुड में दिलाया मुकाम
ABP News
30 मई 1950 को मुंबई में जन्मे परेश रावल (Paresh Rawal) ने इंडस्ट्री में विलन से लेकर कॉमेडियन तक के किरदारों में जान फूंकी है. किरदार भी ऐसे जो आज भी लोगों के दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं.
फिल्म हेराफेरी (Hera Pheri) के ‘बाबू भईया’ हों या ओह माय गॉड के ‘कांजी लालजी मेहता’ , परेश रावल(Paresh Rawal) जब भी बड़े पर्दे पर आए अपनी अलग ही छाप छोड़ गए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता के बारे में बताएंगे जो बनना तो सिविल इंजीनियर चाहते थे, एक नौकरी पाने के लिए पूरी कोशिश भी की थी लेकिन बन गए धुआंधार एक्टर. जी हां, 30 मई 1950 को मुंबई में जन्मे परेश रावल ने इंडस्ट्री में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक के किरदारों में जान फूंकी है. किरदार भी ऐसे जो आज भी लोगों के दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं.More Related News
