कब है लोहड़ी 13 या 14 जनवरी? जानिए इस त्योहार से जुड़ी खास बातें
Zee News
लोगों के मन में ये असमंजस है कि इस साल लोहड़ी 13 जनवरी को है या फिर 14 जनवरी को.. आपको इस रिपोर्ट में लोहड़ी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
नई दिल्ली: लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है. आज के दौर में लोहड़ी की अवधारणा अलाव, फैंसी खाद्य पदार्थ, खाने की टोकरियां और मजेदार धुन पर नाचने को लेकर बन गई है. लेकिन पवित्र अलाव की पारंपरिक अवधारणा के बारे में कम लोगों को ही जानकारी है. इस बीच ये भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस वर्ष लोहड़ी किस तारीख को पड़ रही है.
लोहड़ी की तारीख को लेकर मन में है असमंजस? इस साल लोहड़ी किस तारीख को मनाई जाए, इसे लेकर लोगों के मन में उलझने अभी भी बरकरार है. लोगों के मन में ये असमंजस है कि इस साल 13 जनवरी को लोहड़ी है या फिर 14 जनवरी को.. पंचांग के अनुसार इस वर्ष लोहड़ी 14 जनवरी 2023 को है.
More Related News