
कब शुरू होगी भारत-अफगानिस्तान के बीच हावाई यात्रा?, विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
The Quint
india Afghanistan; कश्मीर में हिंसक घटनाओं से लेकर चीन के साथ चल रहे डिसएंगेजमेंट और भारत-अफगानिस्तान के बीच हवाई यात्रा पर बात की; MEA SPEAKES FROM VIOLENT INCIDENTS IN KASHMIR TO ON GOING DISENGAGEMENT WITH CHINA AND INDIA AFGHANISTAN FLIGHTS
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता के दौरान चीन से लेकर कश्मीर और अफगानिस्तान तक को लेकर जानकारी साझा की.कश्मीर में हिंसक घटनाओं पर उन्होंने चिंता जताई, चीन के साथ चल रहे डिसएंगेजमेंट पर बात की और भारत-अफगानिस्ता के बीच उड़ानों की बहाली पर भी अपडेट दिया. मेरे पास हवाई यात्रा फिर से शुरू करने की कोई जानकारी नहीं है. यह काफी जटिल और संवेदनशील मामला है. इस मामले में कई कारक है जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्विपक्षीय समझौते को माने चीनभारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "हमारी अपेक्षा है कि चीन हमारे साथ मिलकर काम करेगा. बाकी इलाकों में भी डिसएंगेजमेंट आगे बढ़े. कुछ इलाकों में डिसएंगेजमेंट हो गया है और कुछ इलाकों में बाकी है. हम चाहते हैं कि चीन द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल को माने".कश्मीर में हो रही हिंसक घटनाओं पर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ चिंता का वषय है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अभी भी घाटी में शांति बहाली के लिए खतरा बना हुआ है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संबंध में कदम उठाना चाहिए. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 07 Oct 2021, 8:02 PM IST...
