
कब केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी, केंद्र सरकार ने दिया जवाब
Zee News
पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद जरूरी खबर है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्यसभा में स्थिति साफ की. केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि नई पेंशन योजना को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.
नई दिल्लीः पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme-OPS) को बहाल करने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद जरूरी खबर है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्यसभा में स्थिति साफ की. केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि नई पेंशन योजना को खत्म करके पुरानी पेंशन को बहाल करने पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है. There is no proposal under consideration to scrap New Pension System (NPS) and to revert to Old Pension system, Govt informs Rajya Sabha
सपा-कांग्रेस सांसदों ने पूछा सवाल दरअसल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सांसदों ने इस संबंध में सरकार से सवाल पूछा था. सांसदों ने राजस्थान सरकार की ओर से बीते 23 फरवरी को नई पेंशन योजना को खत्म करने और सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाने का जिक्र किया था.
