
कपिल शर्मा शो में जब Archana Puran Singh का छलका था दर्द, बोलीं, 'हमें सिर्फ थोड़े ही पैसे मिलते हैं'
ABP News
Archana Puran Singh Fees: कपिल शर्मा के शो में लंबे समय से अर्चना पूरन सिंह जज की भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें हमेशा हंसते देखा जाता है, लेकिन एक बार उन्होंने अपना दर्द जाहिर कर दिया था.
Archana Puran Singh Fees: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) टीवी की दुनिया का एक मशहूर शो है, जहां इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां शिरकत करती हैं. शो में कपिल शर्मा अपने मेहमानों से उनकी गुजरी जिंदगी के किस्सों से लेकर उनकी निजी जिंदगी तक से जुड़े सवालों को कॉमेडी में डुबोकर बाहर निकालते हैं. ऐसे ही एक एपिसोड के दौरान शो की जज अर्चना पूरन सिंह का अपनी फीस को लेकर दर्द छलक उठा था.
यह तो सभी जानते हैं कि, पिछले काफी समय से अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह पर काबिज हैं, जहां वह शो को जज कर रही हैं. पूरे सीजन में उन्हें हंसते हुए जरूर देखा जाता है, लेकिन एक बार मजाक-मजाक में ही सही उन्होंने अपने दिल की बात कह डाली थी. दरअसल, एक बार शो पर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) अपनी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) को प्रोमोट करने पहुंचे हुए थे.
