
कज़ाख़्स्तान में हिंसा से बिटकॉइन क्यों पिट गया?
BBC
मध्य-एशिया के देश कज़ाख़्स्तान में पिछले हफ़्ते राजनीतिक अस्थिरता की शुरुआत हुई थी और इसका असर बिटकॉइन पर सीधा पड़ा है.
अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व के बयान के बाद बिटकॉइन कई महीनों बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है.
क्रिप्टो-करेंसी का मूल्य प्रति डिज़िटल कॉइन 47 हज़ार डॉलर से गिरकर इस हफ़्ते 42 हज़ार डॉलर से भी कम पर पहुँच गया. इस हफ़्ते भी क़ीमत 42 हज़ार डॉलर के आसपास ही है.
यह फ़ेडरल रिज़र्व की बैठक की जानकारी सामने आने के बाद हुआ. इस बैठक में ब्याज दर बढ़ाने की बात हुई है.
कज़ाख़्स्तान में राजनीतिक अस्थिरता का असर भी इस पर पड़ा है क्योंकि नेटवर्ट क्षमता प्रभावित होने की आशंका गहरा गई है.
बिटकॉइन के कमज़ोर और मज़बूत होने में एक छोटा कारण भी अहम होता है. वैश्विक और विकेंद्रीकृत प्रकृति के कारण बिटकॉइन का गिरना और चढ़ना आम बात है.
More Related News
