
कज़ाख़स्तान संकट: राष्ट्रपति कासिम तोकायेव के ख़िलाफ़ 'साज़िश' के सूत्रधार कौन?
BBC
कज़ाख़स्तान के सबसे बड़े शहर अलमाती में पिछले दिनों जो ख़ून-खराबा और क़त्ल-ए-आम हुआ, उसके पीछे कई किस्म की साज़िशों की अटकलें हैं.
कज़ाख़स्तान के सबसे बड़े शहर अलमाती में पिछले दिनों जो ख़ून-खराबा और क़त्ल-ए-आम हुआ, उसके पीछे कई कॉन्सिपिरेसी थिअरीज़ चल रही हैं.
साज़िश की इन कहानियों में एक ये भी है कि कज़ाख़ राष्ट्रपति कासिम ज़ोमार्ट तोकायेव के ख़िलाफ़ षड्यंत्र में उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव के खानदान के लोग शामिल थे.
बताया जा रहा है कि इन कथित षड्यंत्रकारियों का मक़सद पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव द्वारा मौजूदा राष्ट्रपति को पूरी तरह से मुल्क की सत्ता सौंपने से रोकना है. कासिम ज़ोमार्ट तोकायेव को नूरसुल्तान नज़रबायेव ने खुद अपने वारिस के तौर पर चुना था.
6 जनवरी को कज़ाख़ हुकूमत ने अब भूतपूर्व हो चुके नेशनल सिक्योरिटी कमेटी के चेयरमैन करीम मासिमोव की गिरफ़्तारी का एलान किया. करीम मासिमोव पर राजद्रोह का इलज़ाम लगाया गया है.
एक ज़माने तक करीम मासिमोव का नाम नूरसुल्तान नज़रबायेव के सबसे वफ़ादार लोगों में लिया जाता था. खुद नूरसुल्तान नज़रबायेव और उनके दो प्रभावशील भतीजे इस वक़्त कहां हैं, इसे लेकर विरोधाभासी रिपोर्टें सामने आ रही हैं.
