
कज़ाख़स्तान: ईंधन महंगा होने के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों में हुई हिंसा में 164 की मौत, 8 हज़ार लोग हिरासत में
The Wire
कज़ाख़स्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने करीब 5,800 लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की पुष्टि की. हालात नियंत्रण में करने के लिए रूस ने सेना भेजी. कज़ाख़स्तान में फंसे भारतीयों को लेकर भारत में भी चिंता.
मास्को: कजाकिस्तान के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने करीब 8,000 लोगों को हिरासत में लिया.
अधिकारियों ने यह भी कहा कि 30 साल पहले स्वतंत्रता हासिल करने के बाद से पूर्व-सोवियत राष्ट्र ने ‘सबसे खराब अशांति’ की स्थिति का सामना किया है.
कजाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने बताया कि देश भर में कुल 7,939 लोगों को हिरासत में लिया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति, कजाकिस्तान की खुफिया और आतंकवाद-निरोधक एजेंसी, ने सोमवार को कहा कि देश में स्थिति ‘स्थिर हो गई है और नियंत्रण में है.’
अधिकारियों ने अभूतपूर्व हिंसक अशांति के दर्जनों पीड़ितों के लिए सोमवार को शोक दिवस घोषित किया है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि अशांति में तीन बच्चों समेत 164 लोगों की मौत हो गई.
