
कंडोम के ऐड के नाम पर किया ऐसा प्रयोग, भड़के लोगों ने कही ये बात
Zee News
Netizens slam condom brand for 'insensitive' ad over 'Sex Education': बहुचर्चित 'बस सीन' को Netflix’s की सीरीज में फिल्माया गया था. उस सीन में अभिनेत्री एमी लू वुड (Aimee Lou Wood) द्वारा निभाए के कैरेक्टर के प्रति लोगों की सहानुभूति देखने को मिली.
नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स के 'सेक्स एजुकेशन' (Netflix’s Sex Education) से जुड़े एक विज्ञापन पर विवाद उठ गया है. लोगों को जागरूक करने के नाम पर 'बस सीन' का ऐसा इस्तेमाल नेटिजंस (Netizens) को पसंद नहीं आया. प्रोडक्ट बेचने के नाम पर फिल्माए गए 'बस सीन' (Bus Scene) को गैरजरूरी बताते हुए लोगों ने कंडोम निर्माता कंपनी को आड़े हाथ लिया है. वहीं इसे कंपनी का असंवेदनशील रवैया भी करार दिया है. This. Also, before reclaiming and empowerment came the premise of sexual abuse. You seem to have forgotten that aspect and stuck a picture of your condoms on. I wish this ad was "Invisible". Ugh. Ridiculously insensitive, and unintelligent. Fire the team that made & approved this ad, . Absolutely shameful.
ओटीटी के शौकीन लोग अपनी पसंद की वेब सीरीज़ देखने के लिए इंतजार रहता है. नेटफ्लिक्स की सीरीज में बस में सवार युवक पर फिल्माए गए सीन को ड्यूरेक्स ने फॉलो किया तो उसे आलोचना का सामना करना पड़ा. दरअसल कंपनी ने इस विज्ञापन को यौन उत्पीड़न का सामना कर चुकी युवती के फियर फैक्टर से जोड़ा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. — Somya Lakhani (@somyalakhani)

Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




