
कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर ब्यूटीशियन ने लगाया जिंसी इस्तहसाल का इल्जाम, मुकदमा दर्ज
Zee News
इस मामले में मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में मुल्जिम के खिलाफ दफा- 376, 377 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इसकी तहकीकात शुरू कर दी है।
मुंबई: फिल्म अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पर्सनल बॉडीगार्ड पर जिंसी इस्तहसाल (Sexual Harassment) का इल्जाम लगने के बाद उनके खिलाफ मुंबई की एक अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी जानिब कंगना रनौत हाल में कोविड पॉजिटिव हो गई थीं और उससे उबरने के बाद वह इस वक्त मनाली में अपने अहल-ए-खाना के साथ वक्त गुजार रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में रहने वाली एक ब्यूटीशियन ने कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर यह इल्जाम लगाया है। ब्यूटीशियन ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वह आठ साल पहले कंगना के बॉडीगार्ड से मुंबई में मिली थी. उसके बाद से उनका एक-दूसरे से मिलना-जुलना जारी था. पिछले साल जून में मुल्जिम ने ब्यूटीशियन के सामने शादी की पेशकश रखी थी जिसे उसने कबूल कर लिया था।More Related News
