
ओवैसी-मायावती पर ओपी राजभर ने कही ये बात, पीएम मोदी, योगी पर किया बड़ा हमला
ABP News
नया मोर्चा बनाने में जुटे ओम प्रकाश राजभर बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाये हुये हैं. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी से कोई समझौता नहीं होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, नये मोर्चे में सपा, बसपा का स्वागत है.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ने ओवैसी की पार्टी द्वारा भागीदारी संकल्प मोर्चे में 100 सीटों की हिस्सेदारी की बात पर कहा, यह बयान गलत चल रहा है. ओवैसी की मायावती से या मायावती की ओवैसी से कोई बात नहीं हुई है. ओवैसी जी ने कहा है कि, हम मोर्चे में रहेंगे और जो सीटें मिलेंगी हम उस पर ही चुनाव लड़ेंगे. हम तो कह रहे हैं कि, ओवैसी सवा सौ सीटों पर लड़े लेकिन कैंडिडेट भी तो होना चाहिए ? सुभासपा मुखिया ने बीजेपी से कोई भी संबंध और समझौता करने से इनकार करते हुए कहा कि, मोदी जी जो कहते हैं ठीक उसके उल्टा करते हैं. मोदी एक नम्बर के झूठे और और योगी दो नंबर के झूठे हैं. ओवैसी की मायावती से नहीं हुई कोई बातMore Related News
