
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वरुण दुबे ने छोड़ी कंपनी
NDTV India
मुख्य तकनीकी अधिकारी दिनेश राधाकृष्णन और ओला कार्स के सीईओ अरुण सिरदेशमुख के इस महीने की शुरुआत में कंपनी छोड़ने के बाद वरुण दुबे पिछले कुछ हफ्तों में ओला से तीसरे हाई प्रोफाइल एग्जिट है.
ओला इलेक्ट्रिक ने एक और शीर्ष स्तरीय कार्यकारी अधिकारी खो दिया है क्योंकि कंपनी के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी वरुण दुबे ने भूमिका छोड़ दी है. रिपोर्टों से पता चलता है कि दुबे ने 2019 में फर्म में शामिल होने के बाद, व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टेक-मोबिलिटी स्टार्ट-अप को छोड़ दिया. हालांकि, दुबे मुख्य तकनीकी अधिकारी दिनेश राधाकृष्णन और अरुण सिरदेशमुख के बाद पिछले कुछ हफ्तों में ओला में तीसरे हाई प्रोफाइल से बाहर निकल गए. ओला कार्स के सीईओ ने इस महीने की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया.
More Related News
