
ओम प्रकाश राजभर बोले- ओवैसी की पार्टी को 125 सीटें देने के लिए तैयार, सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं
ABP News
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ओवैसी सवा सौ सीटों पर लड़ें लेकिन कैंडिडेट भी तो होना चाहिए? उन्होंने कहा कि उनके मोर्चा में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस अगर आना चाहें तो उनका स्वागत है.
बलिया: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' में सीट के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 125 सीटें देने को तैयार हैं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ओवैसी सवा सौ सीटों पर लड़ें लेकिन कैंडिडेट भी तो होना चाहिए? उन्होंने कहा कि हम 403 सीटों की पूरी तैयारी कर रहे हैं. भागीदारी संकल्प मोर्चा अपने दम पर सरकार बनाने की कवायद में है.More Related News
