)
ओम्फो... रॉकेट, ड्रोन, मोर्टार सबको चूरन बना देगा ये हथियार! इजराइल की इस तकनीक से भन्ना उठेगी दुश्मन की खोपड़ी
Zee News
Iron Beam laser air defence: आज के समय में सभी देश आए दिन एक नई टेक्नोलॉजी से हथियारों को बनाते रहते हैं. इसी सिलसिले में इजराइल ने भी एक ऐसे ही हथियार का निर्माण कर लिया है. आज हम इजराइल के इसी नए हथियार के बारे में बात करेंगे.
Iron Beam laser air defence: इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सफल परिक्षणों के बाद उसका नया लेजर आधारित एयर डिफेंस सिस्टम Iron Beam बनकर तैयार हो गया है. आइए आज इस नए एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में जानते हैं.
More Related News
