
ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने M1KA इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल पेश किया
NDTV India
ओमेगा के पास पूरे भारत में 40 डीलरशिप का नेटवर्क है और पहले चरण में कंपनी का वाहन के 2000 यूनिट बेचने का लक्ष्य है.
ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने भारत के पहले इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) M1KA का खुलासा किया है. नए एलसीवी का उद्देश्य इंट्रासिटी यातायात और छोटे पैमाने के व्यवसाय जैसे ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोपराइटर और डेयरी व्यवसाय में काम आना है. वाहन 90 kWh की NMC आधारित बैटरी से लैस है, जो इसे एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की ड्राइव रेंज देती है. कंपनी की मानें तो यह 100 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड छू सकता है. डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है जबकि एक सामान्य चार्जर 8 घंटे में ऐसा करेगा.
More Related News
