
ओमिक्रॉन: वैक्सीन लगवाने के बावजूद संक्रमण होने की वजह
BBC
टीका लगवा चुके लोगों को भी संक्रमण हो रहा है. तो क्या अभी जो वैक्सीन हैं उनका ओमिक्रॉन पर असर नहीं होता?
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेज़ी देखी जा रही है. अभी जारी लहर के लिए सबसे बड़ी वजह वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को बताया जा रहा है.
ये वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ़्रीका में मिला. इस वेरिएंट की वजह से अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
भारत में भी नए मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और ये स्थिति तब है जब भारत समेत सारी दुनिया में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के टीकाकरण की कोशिश जारी है.
बड़ी आबादी को टीके लग भी चुके हैं लेकिन फिलहाल ऐसे भी मामले आ रहे हैं, जहां टीका लगवा चुके लोगों को भी संक्रमण हो रहा है. तो क्या अभी जो वैक्सीन हैं उनका ओमिक्रॉन पर असर नहीं होता?
रिपोर्टः टीम बीबीसी
