ओमिक्रॉन फैला तो भी लॉकडाउन की जरुरत नहीं पड़ेगी, वैज्ञानिकों ने बताई वजह
Zee News
वुहान से आए इस सकारात्मक संदेश से भारत समेत दुनिया भर के देशों को राहत मिल सकता है जहां बड़ी संख्या में आबादी का टीकाकरण हो चुका है.
लंदन: दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन की गढ़ बने गौतेंग से अच्छे संकेत मिले हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस वुहान में अब कोरोना संक्रमण के नए केस में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. वैज्ञानिकों का कहना है कि चूंकि ज्यादातर लोगों के शरीर में टी सेल का स्तर अच्छा है इसलिए अस्पताल में भर्ती कम हो रही है. वहीं वैज्ञानिकों ने सरकार की प्रशंसा की है कि लॉकडाउन नहीं लगाया गया.
दक्षिण से आए इस सकारात्मक संदेश से भारत समेत दुनिया भर के देशों को राहत मिल सकती है जहां बड़ी संख्या में आबादी का टीकाकरण हो चुका है. टीकाकरण होने से लोगों के शरीर में टी सेल का स्तर ठीक रहेगा और संक्रमण मारक नहीं हो पाएगा. इससे लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.