
ओडिशा में 21 अंडर ट्रायल कैदी हुए कोरोना संक्रमित, आइशोलेशन में हो रहा इलाज
ABP News
ओडिश के मयूरभंज में उडाला की उप-जेल में 21 अंडर ट्रायल कैदियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. यहां कैदियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में रख कर इलाज किया जा रहा है. जिन्हें जरूरत पड़ने पर कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा.
भुवनेश्वरः देशभर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता दिख रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण देश में कई लोगों को सांस की समस्या से जूझते देखा गया है. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ 30 लाख के पास पहुंच गया है. वहीं अब जेलों में बंद कैदी भी कोरोना संक्रमण की मार से बच नहीं पा रहे हैं. ओडिश के मयूरभंज में उडाला की उप-जेल में 21 अंडर ट्रायल कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यहां कैदियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद उनका परीक्षण कराया गया जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा जेल प्रशासन के अनुसार जानकारी दी गई है कि कैदियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में रख कर इलाज किया जा रहा है. जिन्हें जरूरत पड़ने पर कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा.More Related News
