
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ में हार के लिए बल्लेबाज़ों को ठहराया दोषी, जानिए क्या कहा
ABP News
मोइसेस हेनरिक्स ने कहा, 'बल्लेबाजों पर दोष जाएगा. क्योंकि हम लोग बेहतर स्कोर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को मदद मिले. मैं भी रन नहीं बना पा रहा. यह ऐसा है जहां मुझे भी सुधार करने की जरूरत है.'
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले तीन मैचों में हार के लिए बल्लेबाज़ों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीमित ओवरों की सीरीज में टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. बता दें कि वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है. हेनरिक्स ने कहा, "बल्लेबाजों पर दोष जाएगा. क्योंकि हम लोग बेहतर स्कोर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को मदद मिले. मैं भी रन नहीं बना पा रहा हूं. यह ऐसा है जहां मुझे भी सुधार करने की जरूरत है और यह देखना है कि हम उन पर किस तरह दबाव बढ़ाएं."More Related News
