
ऑस्ट्रिया: डॉक्टरों ने गलती से काट दी गलत टांग, अब दूसरी भी काटेंगे!
Zee News
मरीज की उम्र काफी अधिक थी. इस वजह से वो डॉक्टरों के पूछे सवाल का सही से जवाब नहीं दे सके, जब ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों ने उनसे पैर के बारे में पूछा.
विएना: ऑस्ट्रिया में डॉक्टरों की गलती मरीज पर भारी पड़ गई. यहां डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए तय टांग की जगह मरीज की दूसरी टांग काट दी. मरीज की उम्र 82 साल है और उनके जीवन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. ऑस्ट्रिया में चर्चित हुआ ये मामला फ्रेईस्ताल्द क्लीनिक से जुड़ा है. डॉक्टरों ने इसे 'दर्दनाक भूल' करार दिया है. इस घटना के बाद क्लीनिक ने माफी मांगी और कहा कि पूरा स्टाफ इस गलती से स्तब्ध है. क्लीनिक ने कहा कि हमें इस गलती के बारे में जानकर धक्का लगा है. ये पूरी तरह से अस्वीकार है. ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. क्लीनिक ने इसे मरीज और डॉक्टरों के बीच कम्यूनिकेशन गैप को भी जिम्मेदार बताया है.More Related News
