
ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही Marvel India ने किया Blade की रिलीज डेट का खुलासा, देखिए पूरी लिस्ट
ABP News
मंगलवार को डिज्नी इंडिया ने अपनी आगामी लिस्ट का एलान कर दिया, जिसमें मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्लेड की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.
मंगलवार को डिज्नी इंडिया ने अपनी आगामी लिस्ट का एलान कर दिया. इस लिस्ट में मार्वल मूवीज और जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म का जिक्र किया गया है. इस लिस्ट से पता चलता है कि 'ब्लेड' अगले साल रिलीज हो रही हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. डिज्नी इंडिया की लिस्ट में 'ब्लेड' अगले साल 7 अक्टूबर को रिलीज के लिए लिस्टेड हैं.
ब्लेड ऑस्कर विजेता महरशला अली द्वारा अभिनीत हैं जिसे बासम तारिक ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में नए कैरेक्टर को इंट्रोड्यूज किया जाएगा. पहले की फिल्मों की तरह इसमें भी कैमियो देखने को मिलेगा. एमसीयू से पहले इस रोल की पिछली तीन फिल्मों में अभिनेता वेस्ले स्निप्स द्वारा प्ले किया गया था.
