)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराया पाकिस्तान, बढ़ाया रक्षा बजट लेकिन भारत से अभी इतना पीछे
Zee News
Pakistan new Defence budget: पाकिस्तान ने अपने बजट 2025-26 में रक्षा के लिए 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है.
Pakistan defence budget: पाकिस्तान ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपने रक्षा खर्च में 20 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर रहा है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने एक बजट पेश किया, जिसमें वित्त वर्ष 2026 में रक्षा व्यय के लिए 2.55 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये ($9 बिलियन) आवंटित किए गए, जबकि इस महीने समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में यह 2.12 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमलों से देश को गंभीर झटके लगने के बाद यह कदम उठाया गया है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

