
ऑपरेशन कमबैक: कैसे मोदी और शाह ने डाला था यूपी को वापस बीजेपी की झोली में?
BBC
अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने 2017 में मायावती और अखिलेश यादव को मात देकर जीता था चुनाव
भारत में उत्तर प्रदेश का चुनाव सब तरह के चुनावों से अलग होता है क्योंकि भारतीय राजनीति की सभी पेचीदगियाँ इस चुनाव में एक साथ दिखाई देती हैं.
23 करोड़ की आबादी वाला ये प्रदेश जनसंख्या के मामले में अफ़्रीका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका के किसी भी देश से बड़ा है.
2014 के लोकसभा चुनाव के तीन साल बाद होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सबके दिमाग़ में एक ही सवाल था कि क्या अमित शाह 2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में दोहरा पाएंगे या नहीं?
2017 के विधानसभा चुनाव के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे, उनकी शक्ल अपने पिता से मिलती ज़रूर थी लेकिन अनुभव के मामले में उन्होंने कुछ ही साल पहले शुरुआत की थी.
मुलायम तब तक रिटायरमेंट मोड में आ चुके थे और उनका काफ़ी समय अस्पतालों में बीत रहा था. अखिलेश के मंत्रिमंडल में मौजूद उनके चाचा शिवपाल भतीजे की नेतत्व करने की उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहे थे. न सिर्फ़ पार्टी संगठन पर उनकी पूरी पकड़ थी बल्कि वे नौकरीशाही पर भी ख़ासा प्रभाव रखते थे.
