ऑनलाइन फार्मेसी फार्मईजी ने मेडलाइफ को खरीदा, लाएगी 3700 करोड़ रुपये का आईपीओ
ABP News
ऑनलाइन फार्मेसी सेक्टर में यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण कहा जा रहा है. इसके साथ ही एपीआई होल्डिंग्स की फार्मा कंपनी फार्मईजी ने 3000 से 3700 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने लाने के लिए भी बातचीत शुरू कर दी है.
ऑनलाइन दवा डिलीवरी कंपनी फार्मईजी ने इसी क्षेत्र की छोटी कंपनी मेडलाइफ को खरीद लिया है. ऑनलाइन फार्मेसी सेक्टर में यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण कहा जा रहा है. इसके साथ ही एपीआई होल्डिंग्स की फार्मा कंपनी फार्मईजी ने 3000 से 3700 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने लाने के लिए भी बातचीत शुरू कर दी है. इस साल या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है लिस्टिंगMore Related News