
ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99.99 लाख
NDTV India
जर्मन कार निर्माता द्वारा पेश यह पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है जिसका मुकाबला हमारे बाज़ार में मर्सिडीज़-बेंज़ EQS और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होगा.
ऑडी ने भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक SUV ई-ट्रॉन लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 99.99 लाख है जो बेस ई-ट्रॉन 50 वेरिएंट की कीमत है. कार के टॉप मॉडल ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 की कीमत रु 1.18 करोड़ तक जाती है. जर्मनी की कार निर्माता द्वारा पेश यह पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है जिसका मुकाबला हमारे बाज़ार में मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होगा. ऑडी ई-ट्रॉन भारत की पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इसका लॉन्च आगे बढ़ाया गया था.More Related News
