
ऑटो बिक्री नवंबर 2022: ह्यून्दे ने बिक्री में 36.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
NDTV India
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने नवंबर 2022 में 64,004 कारों की संपूर्ण बिक्री दर्ज की, जो नवंबर 2021 की तुलना में 36.4 प्रतिशत की वृद्धि है.
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने पिछले महीने 48,003 कारों की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल बेची गई 37,001 कारों की तुलना में 29.7 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि है. इसी तरह निर्यात में भी 61.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, कंपनी ने पिछले महीने 16,001 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 9,909 कारें थी. कंपनी ने नवंबर 2022 में कुल 64,004 कारों की बिक्री की, जो कि नवंबर 2021 में बेची गई 46,910 यूनिट्स की तुलना में 36.4 प्रतिशत की वृद्धि है.
More Related News
