
ऑटो बिक्री नवंबर 2022: होंडा कार्स इंडिया ने 7,051 कारों की घरेलू बिक्री दर्ज की
NDTV India
घरेलू बिक्री साल-दर-साल बढ़ी, हालांकि निर्यात नवंबर 2021 में 1,447 वाहनों से घटकर 726 वाहन हो गया.
होंडा कार्स इंडिया ने नवंबर 2022 के महीने में साल-दर-साल 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कार निर्माता ने 7,051 वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 5,457 वाहन थी. इस बीच निर्यात में गिरावट आई, जो एक साल पहले के 1,447 वाहनों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत घटकर 726 वाहन रह गई.
More Related News
