ऑटो बिक्री जनवरी 2022: ह्यून्दे ने भारत में बेचीं 44,022 कारें
NDTV India
जनवरी 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 44,022 कारों की थी जो जनवरी 2021 में बेचे गए 52,005 वाहनों की तुलना में 15 फीसदी की गिरावट है.
दिसंबर 2021 की बिक्री में टाटा मोटर्स से पिछड़ने के बाद कोरियाई कार निर्माता को ह्यून्दे फिर से देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बन गई है. जनवरी 2022 में, कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 44,022 इकाइयों की थी, और इसकी तुलना में, टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 40,777 यात्री वाहनों की बिक्री की. हालांकि, जनवरी 2021 में बेचे गए 52,005 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने घरेलू बिक्री में साल-दर-साल 15.35 प्रतिशत की गिरावट देखी. वहीं दिसंबर 2021 में बेची गई 32,312 कारों की तुलना में, कंपनी ने जनवरी 2022 में महीने-दर-महीने 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.
More Related News