
ऑटोमोबाइल उद्योग में पीएलआई स्कीम के तहत कुल 115 कंपनियों ने आवेदन दाखिल किए
NDTV India
ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना का मकसद भारत को पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ, टिकाऊ और अधिक कुशल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रणाली की ओर छलांग लगाने में सक्षम बनाना है.
भारत में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत कुल 115 कंपनियों ने अपना आवेदन दायर किया है. सूची में कुल मिलाकर 29 वाहन बनाने वाली कंपनिया हैं और बाकी कंपोनेंट उद्योग का हिस्सा हैं. योजना को 23 सितंबर 2021 को अधिसूचित किया गया था और 9 जनवरी 2022 तक आवेदन प्राप्त करने के लिए खुली थी. अप्रैल 2022 से भारत में बनने वाले मोटर वाहन तकनीकी (एएटी) उत्पादों (वाहन और पार्ट्स) की बिक्री के लिए योजना के तहत प्रोत्साहन 1 अप्रैल 2022 से लगातार 5 वर्षों की अवधि के लिए लागू होते हैं.
More Related News
