ऑक्सीजन संकट: दो अस्पतालों की अर्जी पर HC में सुनवाई, केंद्र ने कहा-व्यवस्था बनाई है जिस पर सब हैं तैयार
NDTV India
मामले में केंद्र का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, पीएम और सीएम की बैठक हुई है. केंद्र सरकार ने व्यवस्था तैयार की है. जिस पर सब तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा, पीएम ने एक बैठक की है. दिल्ली सरकार और केंद्र इकाई के लिए एक नोडल अधिकारी है. वे बातचीत करते हैं. पीएम ने सभी सीएम को ऑक्सीजन के परिवहन में हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा है.
दिल्ली के दो अस्पतालों की ओर से ऑक्सीजन की कमी को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में शु्क्रवार को सुनवाई हुई. दिल्ली के बत्रा अस्पताल और ब्रह्म हेल्थकेयर की ओर से यह अर्जी दाखिल की गई हैं. सुनवाई के दौरान एसजी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से व्यवस्था तैयार की गई है. इससे पहले, ब्रह्म केयर की ओर से कहा गया कि उसके पास तीन घंटे की ऑक्सीजन बची है है जबकि 90 मरीज हैं. इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि हमने व्यवस्था की है ताकि अस्पतालों को हाईकोर्ट ना आना पड़े. सब कुछ ठीक करने के लिए समय लगेगा और सीएम की प्रधानमंत्री के साथ बैठक हुई है. इसके अलावा रेलवे से भी बात हो रही है और सही दिशा में काम चल रहा है. 3-4 दिन में ओडिशा और पश्चिम बंगाल से ऑक्सीजन आ जाएगी.More Related News