
ऐसे आश्चर्यजनक संयोग जब टेस्ट मैच में एक टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की
NDTV India
आश्चर्यजनक संयोग टेस्ट क्रिकेट (Amazing Coincidence in Cricket) में देखने को मिला है जब एक टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी (all 11 players bowled in a Test innings) की. ऐसे नजारे क्रिकेट में काफी कम ही देखने को मिले हैं
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का रोमांच हमेशा से चरम पर रहता है. टेस्ट में खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है. वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट के मुकाबले वनडे और टी-20 क्रिकेट में ज्यादा फोकस किया जा रहा है लेकिन आज भी टेस्ट क्रिकेट को चाहने वाले मौजूद हैं. क्रिकेट में हमेशा कुछ न कुछ रिकॉर्ड हमेशा बनते रहते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे अनोखे कारनामें देखने को भी मिल जाते हैं जिसपर विश्वास करना मुश्किल होता है. ऐसा ही आश्चर्यजनक संयोग टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला है जब एक टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी (all 11 players bowled in a Test innings) की. ऐसे नजारे क्रिकेट में काफी कम ही देखने को मिले हैं. ऐसे में जानते हैं ऐसे आश्चर्यजनक संयोग जब एक टेस्ट मैच में टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को गेंदबाजी करना पड़ा था.More Related News
