
ऐसा कुछ न करना कि रात में सो न सको": किम जोंग उन की बहन ने जो बाइडेन को दी चेतावनी
NDTV India
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन के सोमवार को जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के बीच ये धमकी नार्थ कोरिया ने दी है. अमेरिका परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया, चीन जैसे देशों के खिलाफ उनके सहयोगी देशों के गठबंधन को मजबूत कर रहा है.
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति है, लेकिन उत्तर कोरिया जैसे कुछ देश उसे लगातार आंखें दिखाते रहते हैं. नार्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ( Kim Jong Un) के बाद उनकी बहन किम जोंग ने भी अमेरिका को धमकी दी है. उसने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से कहा है कि ऐसा कुछ करने की जुर्रत न करें, जिससे कि उनकी रातों की नींद हराम हो जाए.More Related News
