एशियन गेम्स में गोल्ड नाम करने वाले डिंको सिंह का निधन, कैंसर से जूझ रहे थे
ABP News
भारत के दिग्गज मुक्केबाज डिंको सिंह का निधन को गया है. डिंको सिंह पिछले चार साल से लिवर कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले साल डिंको सिंह की थेरेपी नहीं हो पाई और उसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई.
खेल जगत के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है. दिग्गज मुक्केबाज डिंको सिंह का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह डिंको सिंह ने आखिरी सांस ली. डिंको सिंह लिवर कैंसर से जूझ रहे थे और साल 2017 से उनका ईलाज चल रहा था. डिंको सिंह ने 1998 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. डिंको सिंह को साल 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में पद्म श्री से नवाजा गया था. 42 साल के डिंको सिंह पिछले साल कोरोना वायरस की चपेट में आ थे. मणिपुर के रहने वाले मुक्केबाज डिंको सिंह हालांकि पिछले साल कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर वापस आ गए थे. डिंको सिंह को देखकर ही मैरीकॉम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया था.More Related News
