
एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ 36 रुपये सस्ता, पर यहां बढ़ेगी महंगाई की मार?
Zee News
एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज एक अक्टूबर से ही जारी हो गए हैं. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.
नई दिल्ली: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम वजन) 1 अक्टूबर से 25 से 36 रुपये सस्ता हो गया है. एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज एक अक्टूबर से ही जारी हो गए हैं. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.
क्या है नई कीमत ओएमसी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25.5 रुपये की कमी की गई है. कॉमर्शियल उपयोग वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में अब 1,859.50 रुपये होगी. वहीं ओएमसी ने कोलकाता, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में भी कीमतों में कटौती की है. कोलकाता में 36.50 रुपये, मुंबई में 32.50 रुपये और चेन्नई में 35.50 रुपये कीमतों में कटौती हुई है. कोलकाता में सिलेंडर 1995.50 रुपये, मुंबई में 1811.50 रुपये मिलेगा.
