
एमएसपी में बढ़ोतरीः क्या यूपी चुनाव से पहले किसानों का असंतोष कम कर पाएगी सरकार?
BBC
केंद्र सरकार ने खरीफ़ की फ़सलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में बढ़ोतरी की है लेकिन क्या किसान इससे संतुष्ट हैं? क्या किसानों को इससे लाभ मिलेगा? क्या है किसानों की परेशानियां और क्या चाहते हैं आंदोलनकारी किसान?
भारत सरकार ने बुधवार को खरीफ़ सत्र की फ़सलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि फ़सलों का दाम बढ़ने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और जीवन स्तर बेहतर होगा. किसान संगठन इसे किसानों के साथ मज़ाक़ बता रहे हैं. वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ये हर साल होने वाली सामान्य वृद्धि है जो किसानों की ज़रूरतों और नुक़सान को पूरा करने में नाकाफ़ी साबित होगी. बुधवार को केंद्र सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1940 रुपये कर दिया है.More Related News
