
एमएल बिंद्रू और अन्य की हत्याओं के खिलाफ लोगों में आक्रोश, श्रीनगर के लाल चौक में निकाला कैंडल मार्च
ABP News
Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी में मंगलवार को 3 सिविलियन हत्याओं को लेकर श्रीनगर के लाल चौक में स्थित घंटाघर के करीब स्थानीय संगठनों और कुछ कॉर्पोरेट्स के जरिए कैंडल लाइट प्रोटेस्ट निकाला गया.
Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी में मंगलवार को 3 सिविलियन हत्याओं को लेकर श्रीनगर के लाल चौक में स्थित घंटाघर के करीब स्थानीय संगठनों और कुछ कॉर्पोरेट्स के जरिए कैंडल लाइट प्रोटेस्ट निकाला गया. इस प्रोटेस्ट को 'आखिर कब तक' का नाम दिया गया था और उनके जरिए सवाल पूछा गया कि आखिर कब तक ऐसी हत्याओं पर रोक लगेगी.
इस बीच अमरनाथ वेलफेयर सोसाइटी के श्रीनगर जिले के अध्यक्ष पंडित नन्ना डेम्बी ने कहा, 'आज का प्रदर्शन 3 हत्याओं के खिलाफ है. कब तक हमें इंतजार करना पड़ेगा इन हत्याओं पर रोक लगने के लिए? हिन्दू, मुस्लिम और सिख भाईचारा शुरू से यहां था और आगे भी भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं.' नन्ना डेम्बी ने कहा कि अब कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है.
