
एक्शन में बागपत के जिलाधिकारी, गेहूं खरीद ना करने पर क्रय केंद्र प्रभारी को निलंबित किया
ABP News
बागपत में गेहूं क्रय केंद्र का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. जिला प्रबंधक पीसीएफ की जांच के बाद गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
बागपत. किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी राजकमल यादव गंभीर नजर आ रहे हैं. किसानों की ओर से कई दिन पहले शिकायत मिली थी कि गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद नहीं की जा रही है. जिलाधकारी ने इसी समस्या को देखते हुए दाहा गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के बाद उन्होंने जिला प्रबंधक पीसीएफ से गेहूं न खरीद की शिकायत की जांच कराई गई. क्रय केंद्र प्रभारी निलंबितजिला प्रबंधक पीसीएफ की जांच में सामने आया कि क्रय केंद्र में लगभग 600 कट्ठे गेहूं भंडार के लिए जगह खाली थी, लेकिन उसके बाद भी क्रय केंद्र पर किसानों से गेहूं की खरीद नहीं की गई थी. इसी की अनदेखी के कारण गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वर्तमान में जनपद में 19 गेहूं क्रय केंद्र एक्टिव हैं जिनमें अभी तक 3,730 किसानों से 11,224 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है जबकि 1,952 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है.More Related News
