
एक्टर सिद्धार्थ ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया
NDTV India
सिद्धार्थ (Siddharth) ने कहा कि उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को 500 से अधिक गाली-गलौज वाले कॉल आए और जान से मारने की धमकी मिली.
एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा की तमिलनाडु इकाई के सदस्यों ने उनका फोन नंबर लीक कर दिया और उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को 500 से अधिक गाली-गलौज वाले कॉल आए और जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली, लेकिन वह इस विशेषाधिकार को छोड़ देंगे. सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, "मेरा फोन नंबर तमिलनाडु भाजपा और भाजपा आईटी सेल के सदस्यों ने लीक किया. पिछले 24 घंटे से अधिक समय में गाली-गलौज, बलात्कार और मुझे तथा मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी वाले 500 से अधिक कॉल आए हैं."More Related News
