
एकता कपूर ने कंफर्म की वरुण बंगेरा संग करिश्मा तन्ना की शादी, Video पोस्ट कर दी बधाई
AajTak
वरुण बंगेरा से पहले करिश्मा तन्ना की सगाई उपेन पटेल से हुई थी. दोनों की मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी. वहीं एक-दूसरे से प्यार हुआ. बाहर आकर दोनों की सगाई हुई, जो बाद में टूट भी गई. इसके बाद करिश्मा कॉमन दोस्त के जरिये वरुण से मिलीं और अब शादी करने जा रही हैं.
कुछ समय पहले ही टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सगाई की थी. करिश्मा तन्ना की इंगेजमेंट दुबई में हुई थी. एक्ट्रेस ने सात संमदर पार बेहद प्राइवेट तरीके से सगाई की थी, जिसमें सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली शामिल थी. सगाई के बाद अब जल्द ही करिश्मा तन्ना सात फेरे भी लेने वाली हैं. ये वेडिंग हिंट हमें टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर के लेटेस्ट पोस्ट से मिली है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












