
ऋतिक रोशन ने 'कृष' के 15 साल पूरे होने पर शेयर किया Video, 'कृष 4' का दिया हिंट
NDTV India
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कृष 4 (Krrish 4) को लेकर हिंट दिया है.
जब आप भारतीय सुपरहीरो के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले जो नाम दिमाग में आता है, वह है ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जिन्होंने कृष को बड़े पर्दे पर जीवंत किया है. क्रिश फ्रैंचाइज निस्संदेह देश की सबसे पसंदीदा और सफल सुपरहीरो फ्रैंचाइजी है और लोकप्रिय शैली के भीतर भारत की पेशकश की हर चीज के लिए एक बेंचमार्क सेट करती है. ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पर इस सुपरहीरो क्लासिक के 15 साल पूरे होने के मौके पर एक छोटा वीडियो जारी किया है, जिसमें कृष को हवा में अपने लीजेंडरी मास्क को उड़ाते हुए देखा जा सकता है.More Related News
