
ऊंची पॉजिटिविटी वाले 62 फीसदी जिले पूर्वोत्तर राज्यों के, शीर्ष अधिकारी लेंगे हालात का जायज़ा
NDTV India
देश में कोरोना के मामले कम होने के बीच कुछ राज्य में कोरोना की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. 77 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है, इनमें पूर्वोत्तर राज्यों के 48 जिले हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना के कहर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी बैठक करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल भी मौजूद रहेंगे.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मई की शुरुआत में चार लाख से ऊपर आ रहे नए मामले अब घटकर 35 हजार के नीचे आ गए हैं. इस बीच, कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. इनमें पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं. जिन 77 जिलों में संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 10 प्रतिशत से ऊपर है, उनमें नॉर्थ ईस्ट के 48 जिले शामिल हैं. नार्थ ईस्ट में कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. इसी को देखते हुए शीर्ष अधिकारी पूर्वोत्तर की समीक्षा करेंगे.More Related News
