
'उसको खुद पर शर्म आनी चाहिए', Shahid Afridi के दामाद पर क्यों भड़का ये दिग्गज?
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 3-0 से से सीरीज हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद सब जगह आलोचना की जा रही है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैच की सीरीज के आखिरी मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस सीरीज को 3-0से अपने नाम किया. हैरान करने वाली बात ये रही कि ये इंग्लैंड की एक नई नवेली टीम थी. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम की अब जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की जमकर आलोचना की है. कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'शाहीन शाह अफरीदी खुद को बहुत बड़ा स्टार समझते हैं. लेकिन सच कहूं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. जिस तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ रन बनाए, आपको उस पर शर्म आनी चाहिए. पहले तो अपना रवैया बदलो. पाकिस्तान टीम में आए आपको ज्यादा समय नहीं हुआ लोकिन आप खुद को स्टार समझ रहे हैं. पहले परफॉर्मेंस करिए फिर स्टार बनिए.'More Related News
