
उर्वशी रौतेला पर चढ़ा Besharam Rang, ट्रोलर्स बोले- विमल पूड़िया चबा रही हैं क्या?
Zee News
Urvashi Rautela Viral Video: उर्वशी रौतेला हाल ही में अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होकर मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची. ऐसे में उन पर भी 'बेशरम रंग' इस कदर चढ़ा कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.
Urvashi Rautela Video: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की 'पठान' ने पूरी दुनिया में अपने नाम के झंडे गाड़ दिए हैं. 'बेशरम रंग' का खूमार पहले ही देशभर की एक्ट्रेसेस पर चढ़कर उतर गया था लेकिन उर्वशी रौतेला देर से जागीं. कहते हैं ना देर आए दुरुस्त आए. भले ही देरी से लेकिन उर्वशी रौतेला को भी 'बेशरम रंग' पसंद आ गया है. हालही में उर्वशी रौतेला अपनी एक एक खास ट्रिप पर गईं और वीडियो में 'बेशरम रंग' पर कमाल के पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
'बेशरम रंग' गाने के साथ उर्वशी रौतेला के कातिलाना एक्सप्रेशंस ने सबको घायल कर दिया है. ये वीडियो उर्वशी के मालदीव वेकेशन का है. समंदर के बीचों बीच उर्वशी रौतेला ने यॉट में एक सेल्फी वीडियो शूट की है. वीडियो के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने शाहरुख खान की तारीफ की है, लिखती हैं कि 'शाहरुख खान हमारा मैन ऑफ द डे'. अब कमेंट सेक्शन की भी बात कर ही लेते हैं.
