
उर्फी जावेद ने ढका पूरा शरीर, जानिए क्यों यूजर्स कर रहे हैं समोसे से कंपेयर
Zee News
Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद हाल ही में कुर्सी पर बैठकर पोज देती नजर आईं. पहली बार लोग उनकी आउटफिट को अश्लील नहीं बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि वो सुधर गई हैं.
Urfi Javed new look: सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशन इंफ्लुएंसर Urfi Javed हमेशा से ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी ड्रेस में कुछ ऐसा पहना कि हर किसी की बोलती बंद हो गई. ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पिछली बार उन्होंने सलवार सूट पहना था वहीं इस बार क्या पहना चलिए आपको बताते हैं.
हमेशा छोटे और रीविलिंग कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद ने इस बार कुछ फॉर्मेल पहना है. जहां टॉप लाइम येलो कलर का है और थोड़ा ट्राइएंगल शेप का है वहीं बैल बॉटम की पैंट में उर्फई बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. जिन लोगों ने हमेशा उन्हें छोटे कपड़ों में देखा है उनकी आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
