
उर्फी जावेद ने कपड़े उतार बॉडी पर चिपकाईं सिर्फ फोटोज, बोल्डनेस ने उड़ाए होश
Zee News
उर्फी जावेद हर दिन फैशन की एक परिभाषा पेश कर देती है. लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस न तो कभी लोगों की समझ आया है और न ही शायद कभी आएगा. अब अपनी बेबाकी को लेकर वह लाइमलाइट में हैं.
नई दिल्ली: उर्फी जावेद वो नाम है, जिन्हें देख लगता है कि वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए अपने लुक्स के साथ कोई भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. अक्सर वह करती हुई दिखती भी हैं. आज बेशक उर्फी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं, लेकिन वह ज्यादातर अपने फैशन सेंस की वजह से ट्रोल होने के कारण सुर्खियों में रहती हैं. अब फिर से उर्फी कुछ ऐसा पहना हुए दिखी हैं कि लोगों के होश उड़ गए हैं.
उर्फी जावेद के लुक ने उड़ाए होश
More Related News
