
उद्धव ठाकरे बोले- ममता दीदी में दम, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
The Quint
Uddhav Thackeray| कांग्रेस के बयान पर सीएम उद्धव ठाकरे ने चुटकी ली. उद्धव ने कहा कि, खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात करोगे तो लोग चप्पल से मारेंगे, Maharashtra CM says Hindutva is not a company which they say, left by Shiv Sena because we formed govt
शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी कैडर को संबोधित किया. शिवसैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए उद्धव ने विपक्ष के साथ एमवीए सरकार में शामिल कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. अपने दम पर चुनाव लड़ने के कांग्रेस के बयान पर सीएम उद्धव ठाकरे ने चुटकी ली. उद्धव ने कहा कि, खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात करोगे तो लोग चप्पल से मारेंगे. इस तरह आने वाले BMC चुनाव में उद्धव ने शिवसेना के अकेले लड़ने के लिए तैयार होने के भी संकेत दे दिए हैं.पहले राष्ट्रवाद, बाद में प्रांतवादउद्धव ने भाषण के शुरुआत में ही हिंदुत्व के मुद्दे को छेड़ दिया. उन्होंने कहा कि, हिंदुत्व पर किसी एक का पेटेंट नहीं बल्कि शिवसैनिकों के दिल मे हिंदुत्व बसता है. शिवसेना के लिए हिंदुत्व का मतलब राष्ट्रीयता है. पहले राष्ट्रवाद उसके बाद प्रादेशिक अस्मिता का महत्व है, ये बताने से शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे नहीं चूके. बता दें कि बीजेपी भी प्रथम राष्ट्र और हिंदुत्व का नारा देती है. हाल ही में उद्धव और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद उद्धव का हिंदुत्व पर जोर देना कई मायनों में अहम माना जा रहा है.उद्धव ने की ममता की जमकर तारीफउद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में ममता बनर्जी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने, बंगाल चुनाव नतीजों की तारीफ करते हुए ममता का उदाहरण पेश किया.उद्धव ने कहा कि, जिस तरह बंगाल ने देश को क्रांति का महामंत्र वंदे मातरम दिया था, उसी तरह ममता दीदी ने दम क्या होता है ये दिखा दिया है. नाम नहीं लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को ममता से सीख लेने की नसीहत दे डाली.ADVERTISEMENTशिवसेना पर लगातार आरोप लगाने वाली बीजेपी पर भी उद्धव ने निशाना साधा. उद्धव ने बीजेपी पर गलत राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कोरोना काल मे चुनाव से ज्यादा लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने की बात भी कही. ठाकरे ने कहा कि अगर ऐसा चला तो अराजकता आने में समय नहीं लगेगा.कांग्रेस पर जमकर निशानाइस संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस पर इशारों-इशारों में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, शिवसेना सत्ता के लिए लाचार नही है. किसी के दबाव में दूसरों की पालखी ढोने का काम शिवसेना नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं उन्हें ब...More Related News
