
उत्तराखंड में 9 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, हफ्ते में दो दिन खुलेंगी किराना दुकानें
ABP News
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 9 जून की सुबह तक बढ़ा दिया है. हालांकि, हफ्ते में दो दिन किराना दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब 9 जून की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी गई है. सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य में अब हफ्ते में दो दिन किराने की दुकानें खुलेंगी. इसके लिए सरकार ने दिन और समय भी तय किया है. 1 जून और 7 जून को दो दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किराने की दुकानें खुल सकेंगी. इसके अलावा बुक और स्टेशनरी शॉप 1 जून को खुल सकेंगी. राज्य सरकार के मंत्री और प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बारे में जानकारी दी है.More Related News
