
उत्तराखंड में भी शुरू हो सकती है कांवड यात्रा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए संकेत
NDTV India
Kanvar Yatra : हर साल जुलाई में सावन का महीना आते ही कांवड़ यात्रा शुरू होती है, जो अगस्त के प्रारंभ तक चलती है. इस एक पखवाड़े के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों शिव भक्त गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं.
उत्तराखंड सरकार भी जल्द ही कांवड़ यात्रा (Uttarakhand Kanwar Yatra) को शुरू करने की इजाजत दे सकती है. इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी प्रदेशों के साथ गहन चर्चा करने के बाद कांवड़ यात्रा के संचालन के संबंध में फैसला लिया जाएगा. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू करने का निर्णय़ लिया है. हालांकि इस यात्रा को लेकर तमाम नियम-शर्तें लगाई गई हैं.More Related News
